Rahasya Ki Raat With Akriti

EP 09: Dada Ji Ka Phone

जीत के इस अजीब बर्ताव से पुलिस वालों को भी अब उसे पर शक होने लगा था और इधर जीत को यह सब सुनकर और दूसरे मर्डर की जानकारी मिलने के बाद हुई डिसाइड ही नहीं कर पा रहा था कि क्या यह पहले वाली की तरह इस लड़की के लिए किया है यह किसी और ने और फिर उसके पास उसके डैड का कॉल आता है जो अपने शहर वापस बुलाना चाहते हैं और जब वह उनकी बात नहीं सुनते तो उसके पास उसके दादाजी को कॉल आता है जिन्हें वह मन नहीं कर पाता है | तो क्या जीत ये शहर छोड़कर चला जायेगा ? और क्या वो वापस आयेगा?

All Episodes

बारिश और हल्की हवाओं के बीच शहर में दौड़ती गाड़ियों में शहर के बड़े बिजनेसमैन की गाड़ी रोड पर बहुत तेज बहुत तेज स्पीड में सड़क पर दौड़ रही थी अचानक उसकी कार से किसी का एक्सीडेंट हो जाता है कार से बाहर आने पर उसे अंदाजा हो जाता है कि शायद यह सिर्फ एक एक्सीडेंट नही नहीं था एक ब बहुत ही निर्दय तरीके से की गई हत्या थी पर उसके पास जाने पर जीत उसके अतीत से जुड़ा कुछ मिल जाता है जिसे वह काफी परेशान हो जाता है तू क्या जीत को उसे आदमी को पता चल पाएगा और कैसे उसकी इतनी खास चीज उसे आदमी के पास थी?
जीत की कार से उस आदमी के एक्सीडेंट के पास पुलिस ने उसे जब पूछताछ शुरू की और बॉडी की जांच की तो उसके पास से मिले उन्हें एक कागज जिस पर कुछ ऐसा लिखा था जो इस कहानी में बहुत अहम किरदार निभाता है क्या पुलिस वाले इस आदमी की पहचान कर पाएंगे ? जीत के बाद मिलती है कुछ ऐसी चीजें उसके पास्ट से जुड़ी होती है और फिर वह चीज उसके घर में इतनी सिक्योरिटी होने के बाद भी वह चीज उसके घर से उसके कमरे से गायब हो जाती है जीत का बदला हुआ व्यवहार उसके घर में सभी को बहुत चकित कर देता है |
जीत के बदलते हुए व्यवहार को देखकर घर में सब आश्चर्यचकित तो थे और उससे पूछना किसी को आसान नहीं लग रहा था इतने बड़े बिजनेसमैन के घर से कोई चीज इतनी आसानी से गायब हो जाना वह भी इतनी सिक्योरिटी के बाद तो ये बहुत अजीब सा था इस बात में जीत को बहुत परेशान था कर दिया था उसके बाद जीत को मिलता है ऐसा लेटर जो उसे अंदर तक बहुत ही झकझोर कर रख देता है | यह सब उसे एक्सीडेंट केस से जुड़ा होता है तो यह सब यहीं खत्म होने वाला है या यह फिर यह बस एक शुरुआत है जाने के लिए सुनते हैं आगे की कहानी, तो आखिर किसकी और क्या चिज थी वह और क्या जीत को वह दोबारा से मिल पाएगी?
जीत को उस बॉडी के पास से मिले उस चीज के गायब हो जाने पर उसे काफी चिंता हो जाती है क्योंकि वह था बहुत खास होता है और खुद को खतरे में देखने के बाद भी वह पुलिस के पास जाने के लिए तैयार हो जाता है रास्ते में ही उसको मिलती एक अनजान लड़की जो उससे गलती से टकरा जाती है | और फिर जीत अपनी कार को अनलाॅक पाता है तो किसने किया अनलाॅक?
जैसे जीत अपनी कार में आकर बैठता है कुछ अजीब सा महसूस होता है जिसे वह अपनी गलती समझ रहा था शायद उसकी गलती नहीं थी कार सच में अनलॉक की गई थी | फिर उसे अपनी कार में मिलती है किताब जो शायद कोई कुछ लिखकर कोई उसके पास छोड़ गया था जो एक अनजान लड़की उसके लिए किताब में लिखकर उसके कार में छोड़ जाती है और जीत उसको पढ़कर इतना बेचैन हो जाता है उस किताब में जिक्र होता है एक ऐसी लड़की का जो जीत के लिए बहुत खास होती है पर अब उसके साथ नहीं है पर यह नेकलेस जीत उसी का समझकर शायद ले आया था | तो कौन थी यह लड़की क्या यह वही लड़की से जिसने जीत के पास से उस नेकलेस को चुराया था |
अपनी कार में दोबारा वापस आने के बाद जीते वह किताब दोबारा से पड़ी और फिर उसे उसे अनजान लड़की के हाथों छोड़ा गया एक और गिफ्ट मिलता है जो उसे लड़की के बारे में होता है जिसके बारे में उसने किताब में लिख रखा था और शायद जिसका वह नेकलेस था क्या उसे गिफ्ट को देखने के बाद जीत को उसे लड़की का अंदाज अनजान लड़की के बारे में पता चल जाएगा? क्या यह वही लड़की है जिससे वह टकराया था ?
उसे यह तो समझ आ गया था कि कोई और भी है जो उसे और अश्वी दोनों को जानता है और शायद ही जानता है कि दोनों दूसरे से को जानते थे पर उसे अश्वी के दोस्तों के बारे में पता नहीं था उसे उसके बस एक ही दोस्त के बारे में पता था नहीं था पर उसे गिफ्ट को देखने के बाद धीरे-धीरे कुछ बातें समझ तो आ रही थी और फिर उसे किताब में लिखो मुताबिक वह चीज करता रहा पर अभी बहुत सारी उलझने है जो सुलझानी बाकी थी कौन था वह जो इन दोनों को जानता था? और क्या जीत उसे अनजान लड़की को खोज पाएगा?
जीत आश्वी के बारे में सोचते सोचते सो तो चुका था पर अगली सुबह देर तक सोने की वजह से जब मनोहर काका ने उसे जगाया और उसे बताया कि कुछ पुलिस वाले नीचे घर में उससे मिलने आए हुए हैं यह सब सुनकर जब वह नीचे उतरा तो उसे पता चला कि जिस आदमी को उसकी कार से एक्सीडेंट हुआ था उसके साथ ही उसके जैसे ही किसी और आदमी का मर्डर शहर में हो चुका है यह सब सुनकर जीत परेशान तो था पर वह अपनी परेशानी को बाहर दिखाना नहीं चाहता था पर जाने अनजाने में ही उसने कुछ चीज करें जिससे पुलिस वालों को उसका बर्ताव देखकर बड़ा अजीब सा महसूस हुआ दूसरा मर्डर किसने किया और क्यों पुलिस वाले उसे सीरियल किलिंग मान रहे?
जीत के इस अजीब बर्ताव से पुलिस वालों को भी अब उसे पर शक होने लगा था और इधर जीत को यह सब सुनकर और दूसरे मर्डर की जानकारी मिलने के बाद हुई डिसाइड ही नहीं कर पा रहा था कि क्या यह पहले वाली की तरह इस लड़की के लिए किया है यह किसी और ने और फिर उसके पास उसके डैड का कॉल आता है जो अपने शहर वापस बुलाना चाहते हैं और जब वह उनकी बात नहीं सुनते तो उसके पास उसके दादाजी को कॉल आता है जिन्हें वह मन नहीं कर पाता है | तो क्या जीत ये शहर छोड़कर चला जायेगा ? और क्या वो वापस आयेगा?
जीत अपने शहर वापस तो चला गया था पर उसके मन मे अभी भी कुछ चीजों को लेकर बेचैनी सी थी वह अपने घर वापस गया अपने दादा से मिला और उनसे थोड़ी देर बात करने के बाद अपनी सारी फैमिली मेंबर से मिलने के बाद उन्होंने वापस जाने की बात करने के लिए उनके कमरे में गया पहली बार जित ने किसी और को अपने अलावा अश्वी के बारे में बताया था और दादा को यह भी बताया कि वह उसकी पसंद करता था पर वह लड़की कहीं गायब से हो गई थी पर कहां गई वो लड़की कैसे गायब हो गई और क्या जीत उसे दोबारा खोज पाएगा?
3.3 4 votes
Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Shows

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x

Connect With Us!

Join our Social Media Family