बारिश और हल्की हवाओं के बीच शहर में दौड़ती गाड़ियों में शहर के बड़े बिजनेसमैन की गाड़ी रोड पर बहुत तेज बहुत तेज स्पीड में सड़क पर दौड़ रही थी अचानक उसकी कार से किसी का एक्सीडेंट हो जाता है कार से बाहर आने पर उसे अंदाजा हो जाता है कि शायद यह सिर्फ एक एक्सीडेंट नही नहीं था एक ब बहुत ही निर्दय तरीके से की गई हत्या थी पर उसके पास जाने पर जीत उसके अतीत से जुड़ा कुछ मिल जाता है जिसे वह काफी परेशान हो जाता है तू क्या जीत को उसे आदमी को पता चल पाएगा और
कैसे उसकी इतनी खास चीज उसे आदमी के पास थी?
EP 07: Uljhan Sach Ki
उसे यह तो समझ आ गया था कि कोई और भी है जो उसे और अश्वी दोनों को जानता है और शायद ही जानता है कि दोनों दूसरे से को जानते थे पर उसे अश्वी के दोस्तों के बारे में पता नहीं था उसे उसके बस एक ही दोस्त के बारे में पता था नहीं था पर उसे गिफ्ट को देखने के बाद धीरे-धीरे कुछ बातें समझ तो आ रही थी और फिर उसे किताब में लिखो मुताबिक वह चीज करता रहा पर अभी बहुत सारी उलझने है जो सुलझानी बाकी थी कौन था वह जो इन दोनों को जानता था? और क्या जीत उसे अनजान लड़की को खोज पाएगा?
All Episodes
जीत की कार से उस आदमी के एक्सीडेंट के पास पुलिस ने उसे जब पूछताछ शुरू की और बॉडी की जांच की तो उसके पास से मिले उन्हें एक कागज जिस पर कुछ ऐसा लिखा था जो इस कहानी में बहुत अहम किरदार निभाता है क्या पुलिस वाले इस आदमी की पहचान कर पाएंगे ? जीत के बाद मिलती है कुछ ऐसी चीजें उसके पास्ट से जुड़ी होती है और फिर वह चीज उसके घर में इतनी सिक्योरिटी होने के बाद भी वह चीज उसके घर से उसके कमरे से गायब हो जाती है जीत का बदला हुआ व्यवहार उसके घर में सभी को बहुत चकित कर देता है |
जीत के बदलते हुए व्यवहार को देखकर घर में सब आश्चर्यचकित तो थे और उससे पूछना किसी को आसान नहीं लग रहा था इतने बड़े बिजनेसमैन के घर से कोई चीज इतनी आसानी से गायब हो जाना
वह भी इतनी सिक्योरिटी के बाद तो ये बहुत अजीब सा था इस बात में जीत को बहुत परेशान था कर दिया था उसके बाद जीत को मिलता है ऐसा लेटर जो उसे अंदर तक बहुत ही झकझोर कर रख देता है | यह सब उसे एक्सीडेंट केस से जुड़ा होता है तो यह सब यहीं खत्म होने वाला है या यह फिर यह बस एक शुरुआत है जाने के लिए सुनते हैं आगे की कहानी, तो आखिर किसकी और क्या चिज थी वह और क्या जीत को वह दोबारा से मिल पाएगी?
जीत को उस बॉडी के पास से मिले उस चीज के गायब हो जाने पर उसे काफी चिंता हो जाती है क्योंकि वह था बहुत खास होता है और खुद को खतरे में देखने के बाद भी वह पुलिस के पास जाने के लिए तैयार हो जाता है रास्ते में ही उसको मिलती एक अनजान लड़की जो उससे गलती से टकरा जाती है | और फिर जीत अपनी कार को अनलाॅक पाता है
तो किसने किया अनलाॅक?
जैसे जीत अपनी कार में आकर बैठता है कुछ अजीब सा महसूस होता है जिसे वह अपनी गलती समझ रहा था शायद उसकी गलती नहीं थी कार सच में अनलॉक की गई थी | फिर उसे अपनी कार में मिलती है किताब जो शायद कोई कुछ लिखकर कोई उसके पास छोड़ गया था जो एक अनजान लड़की उसके लिए किताब में लिखकर उसके कार में छोड़ जाती है और जीत उसको पढ़कर इतना बेचैन हो जाता है उस किताब में जिक्र होता है एक ऐसी लड़की का जो जीत के लिए बहुत खास होती है पर अब उसके साथ नहीं है पर यह नेकलेस जीत उसी का समझकर शायद ले आया था | तो कौन थी यह लड़की क्या यह वही लड़की से जिसने जीत के पास से उस नेकलेस को चुराया था |
अपनी कार में दोबारा वापस आने के बाद जीते वह किताब दोबारा से पड़ी और फिर उसे उसे अनजान लड़की के हाथों छोड़ा गया एक और गिफ्ट मिलता है जो उसे लड़की के बारे में होता है जिसके बारे में उसने किताब में लिख रखा था और शायद जिसका वह नेकलेस था क्या उसे गिफ्ट को देखने के बाद जीत को उसे लड़की का अंदाज अनजान लड़की के बारे में पता चल जाएगा? क्या यह वही लड़की है जिससे वह टकराया था ?
उसे यह तो समझ आ गया था कि कोई और भी है जो उसे और अश्वी दोनों को जानता है और शायद ही जानता है कि दोनों दूसरे से को जानते थे पर उसे अश्वी के दोस्तों के बारे में पता नहीं था उसे उसके बस एक ही दोस्त के बारे में पता था नहीं था पर उसे गिफ्ट को देखने के बाद धीरे-धीरे कुछ बातें समझ तो आ रही थी और फिर उसे किताब में लिखो मुताबिक वह चीज करता रहा पर अभी बहुत सारी उलझने है जो सुलझानी बाकी थी कौन था वह जो इन दोनों को जानता था? और क्या जीत उसे अनजान लड़की को खोज पाएगा?
जीत आश्वी के बारे में सोचते सोचते सो तो चुका था पर अगली सुबह देर तक सोने की वजह से जब मनोहर काका ने उसे जगाया और उसे बताया कि कुछ पुलिस वाले नीचे घर में उससे मिलने आए हुए हैं यह सब सुनकर जब वह नीचे उतरा तो उसे पता चला कि जिस आदमी को उसकी कार से एक्सीडेंट हुआ था उसके साथ ही उसके जैसे ही किसी और आदमी का मर्डर शहर में हो चुका है यह सब सुनकर जीत परेशान तो था पर वह अपनी परेशानी को बाहर दिखाना नहीं चाहता था पर जाने अनजाने में ही उसने कुछ चीज करें जिससे पुलिस वालों को उसका बर्ताव देखकर बड़ा अजीब सा महसूस हुआ दूसरा मर्डर किसने किया और क्यों पुलिस वाले उसे सीरियल किलिंग मान रहे?
जीत के इस अजीब बर्ताव से पुलिस वालों को भी अब उसे पर शक होने लगा था और इधर जीत को यह सब सुनकर और दूसरे मर्डर की जानकारी मिलने के बाद हुई डिसाइड ही नहीं कर पा रहा था कि क्या यह पहले वाली की तरह इस लड़की के लिए किया है यह किसी और ने और फिर उसके पास उसके डैड का कॉल आता है जो अपने शहर वापस बुलाना चाहते हैं और जब वह उनकी बात नहीं सुनते तो उसके पास उसके दादाजी को कॉल आता है जिन्हें वह मन नहीं कर पाता है | तो क्या जीत ये शहर छोड़कर चला जायेगा ? और क्या वो वापस आयेगा?
जीत अपने शहर वापस तो चला गया था पर उसके मन मे अभी भी कुछ चीजों को लेकर बेचैनी सी थी वह अपने घर वापस गया अपने दादा से मिला और उनसे थोड़ी देर बात करने के बाद अपनी सारी फैमिली मेंबर से मिलने के बाद उन्होंने वापस जाने की बात करने के लिए उनके कमरे में गया पहली बार जित ने किसी और को अपने अलावा अश्वी के बारे में बताया था और दादा को यह भी बताया कि वह उसकी पसंद करता था पर वह लड़की कहीं गायब से हो गई थी पर कहां गई वो लड़की कैसे गायब हो गई और क्या जीत उसे दोबारा खोज पाएगा?
3.3
4
votes
Rating
Subscribe
Connect with
Login
I allow to create an account
When you login first time using a Social Login button, we collect your account public profile information shared by Social Login provider, based on your privacy settings. We also get your email address to automatically create an account for you in our website. Once your account is created, you'll be logged-in to this account.
DisagreeAgree
I allow to create an account
When you login first time using a Social Login button, we collect your account public profile information shared by Social Login provider, based on your privacy settings. We also get your email address to automatically create an account for you in our website. Once your account is created, you'll be logged-in to this account.
DisagreeAgree
Please login to comment
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments










